ठंड से बचने के लिए जला अलाव बना मासूमों के मौत का कारण
गाजीपुर। पूरे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप छाया हुआ है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पद रहा है। लेकिन यही अलाव कई बार जानलेवा साबित हो जाती है।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आया है जहाँ एक ईंट भट्ठे पर ठंड से बचने के लिए वहां काम करने वाले ने अलाव जलाया था। यही अलाव परिवार के मासूमों के लिए मौत का कारण बन गया।
दरअसल, अलाव के कारण झोपड़ी में आग लग गई। इस हादसे में तीन बच्चों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसी इन बच्चों की मां का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पिता भी इस घटना में मामूली रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।