ब्रेकथ्रू ने स्त्रीलिंक मेले का किया आयोजन, किशोर-किशोरियों के शिक्षा, स्वास्थ पर हुई चर्चा
गोरखपुर। किशोर-किशोरियों के शिक्षा,स्वास्थ्य,अधिकारों और मुद्दों पर चर्चा हेतु भटहट स्थित नरहापुर के सरस्वती इंटर कॉलेज में स्त्रीलिंक मेले का आयोजन किया गया । इस मौक़े पर समुदाय के सदस्यों और टीम चेंज लीडर्स ने मिलकर स्वास्थ्य,शिक्षा,लैंगिक समानता और हिंसा जैसे मुद्दों पर आधारित कई स्टाल लगाए और जेंडर आधारित खेलों का आयोजन भी किया ।
इस कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों की और से भी कई रोचक जानकारियाँ और योजनाओं के बारे में बताया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथि चाइल्ड रिहैबिलिटेशन सेंटर के नीरज मधुकर ने किशोर और किशोरियों की समस्याएँ सुनीं और उनके जवाब दिए | उन्होंने कहा कि किशोर-किशोरियों की समस्याओं के निस्तारण और उनकी सुविधाओं को ले कर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और इन प्रयासों की वजह से ही बदलाव आएगा |
चाइल्ड लाइन के सिटी मैनेजर सत्य प्रकाश ने चाइल्ड लाइन की कार्यप्रणाली पर बातचीत करते हुए चाइल्ड लाइन बच्चों की किस प्रकार मदद करता है इस बारे में भी बताया | कार्यक्रम में श्रम विभाग से यशवंत ने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करी और साथ ही साथ कैसे इन योजनाओं से जुड़ कर लाभ उठाया जा सकता है इस पर भी बातचीत करी |