गोरखपुर। कल (मंगलवार) शाम पुलिस से मुठभेड़ में घायल सुपारी किलर विपिन सिंह की इलाज के दौरान लखनऊ PGI में मौत हो गयी। बदमाश की गोली से घायल बच्चे व दूसरे शख्स की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
Advertisement
पुलिस के अनुसार सुपारी किलर विपिन सिंह मंगलवार की शाम राकेश यादव के घर दावत खा रहा था कि उसे पता चला कि प्रापर्टी डीलर आशीष उर्फ छोटू प्रजापति अपने दोस्त प्रापर्टी डीलर अरुण निषाद के घर पर मौजूद है।
वह अपने दो साथियों के साथ सीधे प्रापर्टी डीलर अरुण के पिपराइच इलाके के जंगल छत्रधारी, टोला शाहगंज स्थित घर जा धमका और गोलीबारी शुरू कर दी। गोली से अरुण के भाई दीपचंद (35) घायल हो गया। दीपचंद के हाथ में गोली लगी थी।
फायरिंग के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों को दौड़ा लिया और पुलिस को भी सूचना दी। तीनों बदमाश एक ही बाइक से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। कार से पीछा कर रहे कुछ युवकों ने रास्ते में बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बदमाश बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
ग्रामीणों को करीब आता देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों की गोली से शाहगंज निवासी राजीव शर्मा का पुत्र आदित्य शर्मा (10) भी घायल हो गया। गोली से बचने के लिए कुछ दूरी बनाकर ग्रामीणों ने उनका पीछा जारी रखा।
चश्मदीदों के मुताबिक विपिन सिंह के दोनों हाथ में पिस्टल लेकर गोली चला रहा था। तीनों बदमाश पैदल भागते हुए चिलुआताल इलाके में नौतन गांव के पास पहुंच गए। ग्रामीण भी पीछे करते रहे थे।
गैंगवार समझकर तीन थानों पिपराइच, चिलुआताल व गुलरिहा की पुलिस सक्रिय हो गई। इस बीच क्राइम ब्रांच और मेडिकल कालेज चौकी और गुलरिहा थाने की पुलिस भी नौतन गांव के पास पहुंच गई। पुलिस वालों के घेराबंदी करने पर बदमाशों ने उन पर भी गोली चलानी शुरू कर दी।
जवाबी गोलीबारी में विपिन सिंह घायल हो गया, लेकिन उसके दो साथी भीड़भाड़ का लाभ उठाकर भाग निकलने में कामयाब हो गए।
बदमाशों की गोली से घायल दीपचंद निषाद और आदित्य को परिवार के लोगों ने तथा घायल बदमाश को पुलिस ने मेडिकल कालेज पहुंचाया। उसे मेडिकल कालेज लाया गया मगर डाक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। जहाँ देर रात उसकी मौत हो गई।