ब्रेकिंग: बस्ती में फोरलेन पर ट्रिपल मर्डर, आलू व्यवसायी समेत 3 की गला रेत कर हत्या

444
Advertisement

बस्‍ती। प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। बदायूं, लखनऊ के बाद बस्ती से बड़ी खबर आ रही है।

Advertisement

फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है।

हत्या का कारण लूट की संभावना बताया जा रहा है। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ हर्रैया व छावनी पुलिस पहुंच गई है।

Advertisement

यह तीनों शव पांच किलोमीटर के अंदर दो जगहों पर मिले हैं।

कानपुर का आलू व्यापारी ट्रक लेकर बिहार गया था। वहां से आलू बेच कर लौटते समय लूट होने की घटना बताई जा रही है।

पहला शव हाईवे किनारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इंटर कालेज पचवस के पास झाड़ियों में मिला।

Advertisement

यह ट्रक चालक बताया जा रहा है, जिसका नाम सोनू मौर्या (35) पुत्र रामकिशोर मौर्या मीरपुर भरोचा थाना असीबन जनपद उन्नाव है।

दो अन्य शव पांच किमी आगे शंकरपुर गांव के पास हाईवे किनारे खड़े ट्रक के केबिन में मिले।

ट्रक मालिक मनोज कुमार ने जीपीएस से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस को बताया कि उनकी ट्रक शंकरपुर के पास खड़ी है।

Advertisement

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह टीम के साथ पहुंचे हैं और जांच-पड़ताल कर रहे हैं। सुबह 10 बजे तक पुलिस ने शव को केबिन से नहीं निकाला था।

Advertisement