Home न्यूज़ ब्रेकिंग : 12 मई से शुरु होंगी ट्रेने, कल शाम से कर...

ब्रेकिंग : 12 मई से शुरु होंगी ट्रेने, कल शाम से कर सकेंगे बुकिंग

लॉकडाउन के बाद से ही बंद चल रही रेलवे की सेवाएं 12 मई से आंशिक रूप से शुरू की जा रही है। हालांकि इसके पहले भी कुछ ट्रेनें चल रही थी लेकिन वह स्पेशल ट्रेने सिर्फ राज्य सरकार के अनुरोध पर श्रमिकों के लिए चलाई जा रही थी। अब जो ट्रेनें शुरू होंगे उसके लिए आम जनमानस भी बुकिंग करा सकेगा ।

शुरुआत में चलेंगी सिर्फ 15 ट्रेनें

शुरू में 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जा सकती है उसके बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी। सब कुछ ठीक रहा तो और ट्रेनें बढ़ाई जाएंगी। ये सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन होंगी जिन्हें नई दिल्ली से देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा।

दिल्ली, मुंबई, रांची और पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। इस योजना के तहत दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन चलेंगी। दिल्ली से बेंगलुरु के लिए भी 12 मई से ट्रेन चलाने की तैयारी है।

पीयूष गोयल ने ट्वीट में लिखा है, रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है। इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है। शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगे। स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई दिन सोमवार से 4 बजे शाम से शुरू होगी।

Exit mobile version