ब्रेकिंग : महराजगंज के एसडीएम सदर कोरोना पॉजिटिव, डीएम का स्टाफ भी चपेट में

920

महराजगंज। महाराजगंज के प्रशासनिक अमले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार महाराजगंज सदर एसडीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि डीएम के स्टाफ के 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Advertisement

जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 2 व 3 जुलाई को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 10 नमूना पॉजिटिव पाये गये है।

पाजिटिव पाये गये मरीजों में सदर एसडीएम तथा डीएम कार्यालय से एक महिला कर्मचारी व तीन पुरुष कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी महत्वपूर्ण पदों पर हैं।

जिले के सबसे बड़े कार्यालय में कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद पूरे महाराजगंज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में इन कार्यालयों को सील करने की तैयारी चल रही है। वहीं दूसरी तरफ इन मरीजों के सीधे संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है।

वहीं सदर तहसील से 2 और कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए हैं। जबकि एक फरेंदा से तथा दो पनियरा के स्वास्थ्य कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है।

वही दो मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जो परतावल के निवासी हैं। इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 204 हो गए हैं। वही कोरोना सक्रिय मामले 50 हो गयें हैं तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 151 हो गई है।