ब्रेकिंग : महराजगंज के एसडीएम सदर कोरोना पॉजिटिव, डीएम का स्टाफ भी चपेट में
महराजगंज। महाराजगंज के प्रशासनिक अमले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबरों के अनुसार महाराजगंज सदर एसडीएम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि डीएम के स्टाफ के 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की गंभीरता के दृष्टिगत 2 व 3 जुलाई को प्रेषित किये गये कोरोना नमूनों की जांच रिपोर्ट में 10 नमूना पॉजिटिव पाये गये है।
पाजिटिव पाये गये मरीजों में सदर एसडीएम तथा डीएम कार्यालय से एक महिला कर्मचारी व तीन पुरुष कर्मचारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि सभी महत्वपूर्ण पदों पर हैं।