ब्रेकिंग : आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री, बड़ा ऐलान संभव

596

नई दिल्ली। कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर एक बार देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात 8 बजे देश देश को संबोधित करेंगे।उस दौरान वह सरकार की ओर से कोरोना को रोकने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बता सकते हैं। साथ ही आगे की रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं।

Advertisement

इस दौरान लॉकडाउन पर भी अहम ऐलान किया जा सकता है। आपको बता दें इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई मुख्यमंत्रीयों ने लॉकडाउन बढ़ाएं जाने का सुझाव दिया था।