ब्रेकिंग : अब यूपी में हर वीकेंड पर लॉकडाउन की तैयारी, शनिवार रविवार सब कुछ बंद

749

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नए तरह के लॉकडाउन का फार्मूला अपनाया जा रहा है। योगी सरकार में कोरोना से लड़ने के लिए बनाई गई टीम 11 ने सरकार से सिफारिश की है कि पूरे यूपी में वीकेंड यानी शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रखा जाना चाहिए।

Advertisement

खबर है कि के सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनौपचारिक रूप से इसकी सहमति दे दी है। हालांकि औपचारिक रूप से अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया है। उम्मीद है योगी आदित्यनाथ आज ही इस फैसले को हरी झंडी दे सकते हैं।

हालांकि इस फैसले को लेकर कई सवाल खड़े हो सकते हैं क्योंकि हफ्ते में सिर्फ 5 दिन बाजार खुलने से बाजार पर भीड़ का दबाव बढ़ेगा।

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। पूरे देश में साढे आठ लाख से अधिक कोरोना के मरीज पाए जा चुके हैं। अब 1 दिन में 25000 से भी अधिक करोना के केस मिलने लगे हैं।

इससे सरकारों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। हालांकि केंद्र सरकार ने अभी तक लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

वह अब भी अनलॉक के प्रोसेस को आगे बढ़ा रही हैं लेकिन कई राज्यों ने अपने यहां आंशिक रूप से अलग-अलग हिस्सों में लॉक डाउन की घोषणा की है।

यूपी की बात करें तो शुक्रवार की रात से ही यहां पर लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इसके बाद भी कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है।