ब्रेकिंग न्यूज़ : गोरखनाथ मंदिर जनता के लिए 31 मार्च तक बंद

1819

गोरखपुर। कोरोना वायरस से बचाव के लिए नाथ सम्‍प्रदाय के सर्वोच्‍च सिद़धपीठ ऐतिहासिक गोरखनाथ मंदिर में सामान्‍य श्रद़धालुओं के लिए दर्शन 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही बलरामपुर स्थित नाथ सम्‍प्रदाय के प्रमुख शक्तिपीठ देवी पाटन मां पाटेश्‍वरी मंदिर को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।

Advertisement

शुक्रवार रात गोरखनाथ मंदिर प्रबंध समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी गई। विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के आह़वान पर यह निर्णय लिया गया। मंदिर सामान्‍य श्रद़धालुओं के लिए बंद रहेगा लेकिन इसमें नियमित पूजा अर्चना, ब्रहम मुहूर्त की आरती, पूर्वान्‍ह की भोग आरती और अपरान्‍ह काल में संध्‍या आरती होती रहेगी। इस दौरान भीम सरोवर में स्‍नान पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। सूरजकुंड में भी स्‍नान पर रोक लगाई गई है। मंदिर प्रबंधन ने लोगों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले स्‍थानों पर जाने से बचें और कोरोना से बचाव के लिए सरकार के दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन करें।