कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक बार फिर आधे गोरखपुर शहर को 1 हफ्ते के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
Advertisement
इस बार कैंट थाना क्षेत्र, गोरखनाथ थाना क्षेत्र, गुलरिया थाना क्षेत्र और शाहपुर थाना क्षेत्र 10 अगस्त सुबह 5:00 बजे से 17 अगस्त सुबह 5:00 बजे तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहेंगे।
हालांकि जिला प्रशासन ने बताया कि इस बीच जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। अस्पताल और बैंक खुले रहेंगे।
आवश्यक सेवाएं दवा दूध आदि अधिकारियों के आदेशानुसार खुले रहेंगे। राजकीय कार्यालय बैंक आदि खुले रहेंगे कर्मचारी अपने विभागीय पहचान पत्र के माध्यम से अपनी ड्यूटी पर जाएंगे। कोरोना से संबंधित चिकित्सीय सुविधा जारी रहेगा।
आपको बता दें गोरखपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक 3000 से अधिक कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। रोजाना लगभग 200 से अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि 10 अगस्त 20 के प्रातः 5:00 बजे से 17 अगस्त 20 के प्रातः 5:00 बजे तक थाना कैंट गोरखनाथ गुलरिया एवं शाहपुर में पूर्णता लॉकडाउन रहेगा।