ब्रेकिंग : डीएम ने दी परमिशन, गोरखपुर में खुल गई शराब की दुकानें

501

गोरखपुर। केंद्र सरकार की गाइडलाइन और प्रदेश सरकार के अनुमति मिलने के बाद अब गोरखपुर के डीएम ने भी गोरखपुर में शराब और बीयर की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।

Advertisement

अनुमति मिलते ही गोरखपुर के शराब और बीयर की दुकान खुलने शुरू हो गए हैं। हालांकि अभी कुछ ही दुकान है खुली हैं। लेकिन अब शराब के ठेके खुलने का रास्ता साफ होने के बाद जिले की सभी शराब और बीयर की दुकान खुल सकेंगी।

हालांकि जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करने का सख्त निर्देश दिया है। अगर कहीं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया जाता है तो दुकानदार के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है।