गोरखपुर। गोरखपुर के सबसे महत्वपूर्ण थानों में से एक कैंट थाने को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि यहां के कई पुलिसकर्मी जो पुलिस लाइन में रहते हैं उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।
इस के बाद पूरे थाने को सेनीटाइज करने का काम किया जा रहा है। साथ ही पूरे कैंट थाने के पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि कल शनिवार को आई रिपोर्ट में गोरखपुर में एक साथ 84 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसमें सबसे अधिक 10 की संख्या में पुलिस लाइन के पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे।
इससे पहले आईजी कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। वही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। फिलहाल गैर जरूरी या कम जरूरी कामों को होल्ड पर रखा गया है।
आपको बता दें कि पूरे यूपी में 3 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है। पुलिस विभाग इस लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने में लगा हुआ है। ऐसे में पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने से प्रशासन के माथे पर भी चिंता की लकीरें दिखने लगी है।