ब्रेकिंग: गोरखपुर में मिले 6 कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 38
गोरखपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज यानी रविवार को आई टेस्ट रिपोर्ट में एक साथ छह और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें एक मोहद्दीपुर, दो गुलरिया, एक लालपुर बांसगांव, एक बड़हलगंज के रामपुर डेरवा और एक सरदारनगर के भटगावा बुजुर्ग का रहने वाला है। इनके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 38 हो गई है।
युवक बड़हलगंज क्षेत्र के रामनगर डेरवा के डुमरी टोला का रहने वाला है। वह बीते 9 मई को मुंबई से घर आया था।
बता दें कि शनिवार की रात में बड़हलगंज पुलिस प्रशासन व स्वास्थ विभाग को सूचित किया गया कि संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक को गांव में ही क्वारंटीन किया गया था। चार दिन पूर्व उसे खांसी व सांस फूलने की शिकायत हो गई थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएचसी डेरवा ले जाया गया।