ब्रेकिंग : आज गोरखपुर में मिलें हैं 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, संख्या 238

707

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। आज 21 जून की शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।

Advertisement

आज पाए गये मरीजों में से 3 गगहा से, 2 सरदार नगर से, एक दिव्यनगर, एक खजांची, एक पिपराईच, एक नंदानगर, एक राधा वाटिका, एक हरपुर, एक सूरजकुंड, एक कैम्पियरगंज, एक चस्का हुसैन, एक गीता वाटिका और 3 मरीज़ BRD मेडिकल कॉलेज के रेसिडेंशियल कैम्पस से हैं।

इस तरह जिले में अब तक कुल 238 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 152 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 10 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 76 पॉजिटिव मरीजों में से 34 का BRD मेडिकल कॉलेज, 40 का रेलवे अस्पताल में और 2 का पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

नोट- अगर कोई और मरीज़ मिलता है तो दूसरा अपडेट रात 9 बजे जारी होता है। अतः आज पाए गए कुल मरीजों की संख्या जानने के लिए रात 9 बजे के अपडेट का इंतजार करें। अगर कोई दूसरी रिपोर्ट नहीं आती है अर्थात दूसरी मरीजों की पुष्टि नहीं होती है तो इसे ही फाइनल माना जाएगा।