BRD कोविड अस्पताल हुआ फुल, अब प्राइवेट में कराना होगा का गंभीर कोरोना मरीजों का इलाज

390

गोरखपुर। कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था चरमराने लगी है। शहर के इकलौते लेवल 2 और लेवल 3 अस्पताल जो कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है अब वह पूरी तरह से फुल हो चुका है।

Advertisement

इसके अलावा शहर में level-1 के ही अस्पताल हैं जहां सिर्फ मामूली या फिर बिना लक्षण वाले कोरोना मरीजों का इलाज होता है। इस तरह के दो अस्पताल रेलवे अस्पताल और स्पोर्ट कॉलेज में बनाए गए level-1 अस्पताल अभी काम कर रहे हैं। तीसरा level-1 अस्पताल लोहिया आवाज तारामंडल में बनाया जा रहा है। एक-दो दिनों में उसके भी शुरू हो जाने की संभावना है।

लेकिन असल समस्या गंभीर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर है। इसके लिए शहर में नया लेवल-2 अस्पताल तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए शहर के दो बड़े निजी अस्पतालों से सम्पर्क किया गया है।

लेवल 2 मानक के हिसाब से अस्पताल को तैयार करने के लिए दोनों अस्पताल प्रबंधन ने सहमति तो जता दी है लेकिन अभी फीस को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने शासन को पत्र लिखा है।

लेवल-2 अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मध्यम गंभीर मरीज भर्ती होंगे। मसलन कोरोना संक्रमण से उन्हें परेशानी तो होगी लेकिन आईसीयू या बाहर से आक्सीजन देने की जरूरत नहीं होगी।

जिले के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है। फीस तय होते ही दोनों निजी अस्पतालों में भी कोरोना संक्रमितों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अभी शहर में लेवल-1 के दो कोविड सेंटर चल रहे हैं। इसमें एक रेलवे अस्पताल और दूसरा स्पोर्टस कॉलेज है।