कोरोना से पिता की मौत के बाद किया ब्रह्मभोज, 150 लोगों की जान आफत में
गोरखपुर। बेलीपार क्षेत्र के कालाबाग गांव में क्वारंटाइन व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से मृत पिता के ब्रह्मभोज में भीड़ जुटाकर 150 से अधिक लोगों की जान जोखिम में डाल दी। इसके बाद क़वारन्टीन का उलंघन करने और लोगों की जान खतरे में डालने के आरोप में बेलीपार थाने में 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
खुद क़वारन्टीन था और करा दिया ब्रह्मभोज
क्वारंटाइन व्यक्ति ने 16 जून को कोरोना से मृत पिता का ब्रह्मभोज किया। इसमें 150 से अधिक लोग शामिल हुए। शारीरिक दूरी को दरकिनार कर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ बैठकर भोजन किया।
कार्यक्रम में शामिल लोगों की पहचान कराना पुलिस-प्रशासन के लिए कठिन हो गया है। वैसे इस कार्यक्रम में शामिल लोगों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं और सभी को कोरोना का भय सताने लगा है।