गर्लफ्रेंड से मिलने आधी रात को पहुंचा बॉयफ्रेंड, घर वालों ने हत्या कर लाश बाहर फेंकी

405

महराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर तेनुवहिया में बीते रात को एक युवक गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर में घुस गया था। इसी दौरान परिजनों की उस पर नजर पड़ गई।

Advertisement

परिजनों ने पकड़कर युवक की पिटाई कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत होने का बाद परिवार वाले उसकी लाश को बाहर फेंक कर रातों रात फरार हो गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुरंदरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम अच्छेलाल उम्र 19 वर्ष है। बताया जा रहा है कि वह सोमवार की देर रात आशिकी में एक घर में घुस गया था। मंगलवार की सुबह गांव के एक दरवाजे पर अच्छेलाल का शव पड़ा देख गांव में सनसनी फैल गई।

सूचना पुलिस तक पहुंची और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को थाने पर भेज दिया गया।

पुरंदरपुर थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।