ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी पर आरोप, छीन ले गए बीडीसी के जीत प्रमाण पत्र, मामला पहुंचा थाने

504

खजनी/गोरखपुर। त्रिस्तरीय चुनाव सम्पन्न होने के बाद यूपी में ब्लाक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिए सरगर्मीयाँ तेज हो गई है।

Advertisement

हलाकि अभी इस चुनाव को कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण रोक लगा दिया गया है। लेकिन प्रत्याशी कहां मानने वाले हैं। वह तो जीतने के लिए हमेशा जोर जबरजस्ती अजमाने में लगे रहते हैं।

ऐसा ही मामला बासगांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम रतसही के नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य के साथ घटा है।

उन्होंने आरोप लगाया की बासगांव ब्लाक से ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी मनीष सिंह वार्ड नं 43 से निर्वाचित महिला क्षेत्र पंचायत सदस्य इंद्रावती देवी पत्नी शिव चरन पाल के घर 8 मई की रात में अपने समर्थक के साथ आकर जोर जबरदस्ती से इंद्रावती देवी का निर्वाचित प्रमाण पत्र छीन ले गए।

जाते समय दरवाजे पर अपना चेक फेंक कर चल दिए। इस दौरान बीडीसी इंद्रावती देवी के घर कोई पुरुष मौजूद नहीं था।

सुबह जब इंद्रावती देवी के पति घर पहुंचे तो उन्होंने जबरजस्ती प्रमाण पत्र छीन ले जाने वाले मनीष सिंह को फ़ोन किया की आप अपना चेक लेकर जाइए और हमारा प्रमाण पत्र वापस करिए।