राज्यसभा में कश्मीर संबंधी बिल पेश होते ही जश्न में डूब गया गोरखपुर
सोमवार को जम्मू कश्मीर से जुड़ी विधेयक राज्यसभा में पेश होते ही पूरा देश जश्न में डूब गया। लोग टीवी व इंटरनेट पर राज्यसभा में गृह मंत्री के संबोधन व जम्मू कश्मीर से जुड़ी बातों को सुनते नजर आए। गोरखपुर में जश्न में डूबे भाजपाइयों ने जुलूस निकालकर अपनी खुशी का इजहार किया। सोशल मीडिया पर भी यह मामला छाया रहा।
जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं से गोरखपुर लाइव ने बातचीत की, बातचीत में भाजयुमों के क्षेत्रीय अध्यक्ष रणविजय राय ‘बड़े’ ने कहा कि मोदी सरकार ने अपना संकल्प पूरा किया है, जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म कर सरकार ने देशवासियों को तोहफा दिया है. सरकार के इस फैसले से वहां की आवाम को भी वो तमाम सुविधाएँ अब मिल सकेंगी जिससे वो पहले वंचित रह जाया करते थे.
सोमवार को दिन के करीब 10 बजे के बाद जैसे टेलीविजन पर आ रहे समाचारों में जम्मू कश्मीर का जिक्र हुआ तो लोग टीवी से चिपक कर बैठ गए। विधेयक पर चर्चा कर रहे गृह मंत्री अमित शाह की बातों को सुनते हुए लोग आपस में भी जम्मू कश्मीर के हालात को लेकर चर्चा करने लगे। थोड़ी ही देर बाद जश्न का सिलसिला भी शुरू हो गया।