JNU का नाम ही बदल देना चाहिए: सुब्रमण्यम स्वामी

460

हमेशा ही विवादों में रहने वाले तेज तर्रार, कद्दावर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अहमदाबाद के एक निजी विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वामी ने कहा कि JNU में जब तक सब कुछ ठीक नहीं हो जाता तब तक यूनिवर्सिटी को बंद कर दिया जाना चाहिए और इसमें जो अच्छे छात्र हैं उनको दिल्ली यूनिवर्सिटी या किसी अन्य यूनिवर्सिटी में प्रवेश दे दिया जाना चाहिए जिससे उनके पढ़ाई में कोई नुकसान न हो।

Advertisement

स्वामी यहीं नहीं रुके उन्होने कहा कि JNU कि जो मौजूदा हालात है उसको देखते हुए JNU का नाम बदल कर सुभाष चंद्र बोस विश्वविद्यालय कर देना चाहिए क्योंकि जवाहर लाल नेहरू के नाम से देश में तमाम संस्थान है।

आपको बता दें कि बीते रविवार को देर शाम दिल्ली के JNU में कुछ नकाबपोशों ने विश्वविद्यालय में घुस कर वहां के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की पिटाई की थी जिसमें कई लोग घायल हो गए थे जिन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था। उसी दिन से इस मामले पर सियासत शुरू हो गयी थी और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी। फिलहाल इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है।