Home उत्तर प्रदेश भाजपा ने जारी की एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट, गोरखपुर – महाराजगंज से...

भाजपा ने जारी की एमएलसी प्रत्याशियों की लिस्ट, गोरखपुर – महाराजगंज से सीपी चंद

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अपने 30 एमएलसी प्रत्याशीयों की सूची जारी कर दी है. 9 अप्रैल को होने वाले एमएलसी के चुनाव के लिए आज भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की है।

इस लिस्ट उन्नाव से राम चंद्र प्रधान एमएलसी प्रत्याशी बनाये गए हैं।

वही रायबरेली से दिनेश सिंह,

प्रतापगढ़ से हरि प्रताप सिंह

बाराबंकी से अंगद कुमार सिंह,

बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी,

हरदोई से अशोक अग्रवाल,

खीरी से अनूप गुप्ता को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

सीतापुर से पवन सिंह चौहान,

बिजनौर निर्वाचन क्षेत्र से सत्यपाल सैनी,

बरेली निर्वाचन क्षेत्र से कुंवर महाराज सिंह,

बदायूं स्थानीय प्राधिकरण से वागीश पाठक प्रत्याशी

गोंडा से अवधेश सिंह मंजू,

फैजाबाद से हरिओम पांडेय,

गोरखपुर- महराजगंज से सीपी चंद्र,

देवरिया से रतन पाल सिंह,

आजमगढ़- मऊ से अरुण यादव,

बलिया से रविशंकर सिंह पप्पू,

गाजीपुर से चंचल सिंह,

इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव,

हमीरपुर जितेंद्र सेंगर,

ललितपुर से रमा निरंजन प्रत्याशी बनाये गए हैं.

फर्रूखाबाद से प्रांशु दत्त द्विवेदी,

फिरोजाबाद से विजय शिवहरे,

एटा-मैनपुरी से ओम प्रकाश सिंह,

मैनपुरी से आशीष यादव आशू,

अलीगढ़ से ऋषिपाल सिंह,

बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी,

गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज को भाजपा ने अपना एमएलसी प्रत्याशी बनाया है।

बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया विगत 15 मार्च से चल रही है और नामांकन की आखिरी तिथि 22 मार्च है।

प्रदेश में सभी नामांकित पत्रों की जांच 23 मार्च को होगी। उम्मीदवार 25 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं।

एमएलसी की सभी सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होंगे। एमएलसी चुनाव के वोटों की गिनती 12 अप्रैल को होगी।

गोरतलब है कि इस चुनाव में भले ही जनता की सहभागिता सीधे तौर पर नही है लेकिन फिर भी प्रशासन के सामने इस चुनाव को कराने के लिए चुनौती बड़ी है। प्रसाशन ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बैलेट सिस्टम से होने वाले इस चुनाव में प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका व नगर पंचायतों के सभासद, विधायक व सांसद मतदान करते हैं।

वह वोट डालने से पहले अपने समर्थकों की राय भी लेते हैं। चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्यों कि इसे जितने वाला सीधे उच्च सदन में जाता है।

Exit mobile version