शंख बजाकर, आग में शरीर तपाकर, कीचड़ में लेटकर कोरोना को भगाने का दावा करने वाले टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
Advertisement
इसके बाद टोंक जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, भाजाइयों और आमजन में हड़कंप मच गया है।
राजस्थान में कोराना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और लगातार आमजन के साथ वीआईपी को भी अपनी चपेट में ले रहा है।
प्रदेश के कई नेता अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, टोंक-सवाई माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
दरअसल, जौनपुरिया संसद का मानसून सत्र शुरू होने पर वहां पहुंचे थे। संसद में सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था।
टेस्ट में सुखबीर सिंह जौनपुरिया सहित 30 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
बता दें कि बीते दिनों सांसद जौनापुरिया ने कई वीडियो जारी कर दावा किया था कोरोना को भगाने का, जिसमें वो शंख बजाकर, आग के गोल घेरे में खुद के शरीर को तपाकर, कीचड़ में लेटकर कोरोना का इलाज बता रहे थे। साथ ही दावा कर रहे हैं कि इससे इम्यूनिटी बढ़ने के साथ कोरोना आपसे दूर रहेगा।
जौनपुरिया अपने वीडियो को लेकर भी हमेशा चर्चा में रहते हैं। कीचड़ में नहाने के वीडियो से पहले भी अग्नि योग का वीडियो सामने आया था, जिसमें सासंद जौनपुरिया आग के बीच में बैठकर योग करते दिखाई दिए थे। बताया जाता है कि जौनपुरिया योग से काफी प्रभावित हैं और नए प्रयोग करते हैं।