भ्रष्टाचार को लेकर BJP MP कौशल किशोर ने CM योगी को लिखा पत्र
लखनऊ। बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने सहकारिता विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। सांसद ने अपने पत्र में सिलसिलेवार ढंग से कुल 15 आरोप लगाए हैं।
Advertisement
हालांकि अपर मुख्य सचिव रामी रेड्डी ने शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा है कि अंडर सेक्रेटरी अशोक कुमार व विभाग के अन्य लोग मेरी छवि को धूमिल करना चाहते हैं।
सांसद कौशल किशोर ने पत्र में अपर मुख्य सचिव सहकारिता एमवीएस रामी रेड्डी और विभाग के तमाम प्रबंध निदेशक व अधिकारियों पर शासकीय धन की व्यापक स्तर अनियमितता कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।