महराजगंज में भाजपा नेता को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, भेजे गए जेल

474

महराजगंज। जिले की कोल्हुई पुलिस ने सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

करीब आधा दर्जन लोगों ने एक पोस्ट को लेकर ट्विटर पर शिकायत दर्ज की थी। साइबर सेल मामले की जांच में लगी है।

बता दें कि कोरोना वायरस फैलाने के लिए कुछ लोगों ने फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट किया। आरोप है कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला मंत्री देवानंद देवराज ने भी इस पोस्ट को फेसबुक पर शेयर कर दिया।

इसकी जानकारी जब दूसरे समुदाय के लोगों को हुई तो उन्होंने ट्विटर पर मामले की शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल की ओर से मामले की जांच की गई।

एसओ कोल्हुई राम सहाय चौहान ने कहा कि आपत्तिजनक पोस्ट पर भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस तरह की हरकत करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इकबाल सिद्धकी ने ट्विटर पर डीएम व एसपी को टैग करते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।