भाजपा जाति-धर्म के आधार पर कर रही राजनीति : अखिलेश पति त्रिपाठी

393

गोरखपुर। आम आदमी पार्टी के विधायक व गोरखपुर-बस्ती मंडल में पंचायत चुनाव के प्रभारी अखिलेश पति त्रिपाठी ने आज जन संवाद कार्यक्रम में अपने संम्बोधित में कहा कि पार्टी उत्तर प्रदेश में जाति, धर्म की राजनीति से ऊपर उठ क़र विकास के मुद्दे पर मैदान में उतरेगी।

Advertisement

पंचायत चुनाव मे जिला पंचायत प्रत्याशी उतारेगी व मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएगी हम लोग संग़ठन के मजबूती के लिए पूरी तरह से लगे हुए है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार का शिक्षा, स्वास्थ्य पेय जल बिजली व अन्य योजनाओ का स्तर इतना बेहतरीन है की अन्य प्रदेशो में इसको अपनाया जा रहा है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को दिल्ली के स्कूलों को देखना चाहिए।

कांग्रेस, सपा, बसपा भ्रष्टाचार की जननी है और भाजपा धर्म के आधार पर समाज को बाट के यूपी में राज कर रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब दत्त शुक्ल व संचालन नीलू पांडेय ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगो ने पार्टी की सदस्यता ली।