Home राजनीति बीजेपी की 2nd लिस्ट जारी, पूरी से लड़ेंगे संबित पात्रा

बीजेपी की 2nd लिस्ट जारी, पूरी से लड़ेंगे संबित पात्रा

बीजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए 36 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इनमें से 23 उम्मीदवार आंध्र प्रदेश के हैं, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। उम्मीदवारों की यह लिस्ट शुक्रवार को देर रात जारी की गई। इनमें सबसे चर्चित नाम बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा का है, जो ओडिशा की पुरी सीट से चुनावी समर में उतरेंगे। आंध्र प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र के छह उम्मीदवार और ओडिशा के पांच उम्मीदवारों का इस लिस्ट में नाम है। इस लिस्ट में असम और मेघालय के लिए भी एक-एक नाम हैं। इससे पहले बीजेपी ने 184 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, इस तरह अब तक कुल 220 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है

Exit mobile version