BJP की महिला नेता ने फेसबुक पर किया पोस्ट: BJP मात्र मोदी की वजह से जिंदा, वरना…

570

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता एक्टिव मोड में आ गए है लोकप्रियता और पब्लिसिटी जुटाने के लिए जो कुछ भी करना पड़े उसमे वो पीछे नहीं हट रहे है। ताजा मामला आगरा से जुड़ा है जहां पर एक बीजेपी की महिला नेता ने फेसबुक पर ऐसा कुछ पोस्ट कर दिया कि उन्ही के पार्टी के कई लोग इससे खफ़ा हो गए और उनके इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर भी खलबली मच गई है। महिला नेता ने लिखा है कि भाजपा सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा है। वरना नेता तो इसमें भी साफ नहीं हैं। उनके इस पोस्ट पर कमेंट्स की बौछार हो रही है। भाजपा नेता ने सोमवार दोपहर में पोस्ट डाला था। इसके बाद उनके समर्थन में कमेंट आना शुरू हो गए। कई लोगों ने खुलकर मामला जानना चाहा, तो वे टाल गईं। इसके बाद कमेंट करने वालों ने संगठन के नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली। कमेंट्स की बौछार हुई तो भाजपा की दूसरी नेता भी बीच में कूद पड़ीं और समर्थन जता दिया।इसी बीच एक नेताजी ने कमेंट कर सबको बदनाम नहीं करने और नाम खोलने की बात कही। इस पर कमेंट आने लगे कि अगर आप साफ हैं तो शांत रहिए, गलत खुद समझ रहे हैं। महिला नेता ने लिखा है कि उन पर पोस्ट हटाने का दबाव बनाया जा रहा है।

Advertisement