गोरखपुर यूनिवर्सिटी अब करेगा कोरोना पर रिसर्च, करेगा वायरोलॉजी लैब स्थापित

590

गोरखपुर। कोरोना वायरस पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी अब रिसर्च शुरू होगा। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कैंपस में वायरोलाजी लैब की स्थापना न केवल योजना बनाई है बल्कि इसका काम भी शुरू कर दिया है।

Advertisement

इस लैब में वैसे तो हर तरह के वायरस पर शोध होगा लेकिन वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कोविड वायरस के नए स्ट्रीम पर अध्ययन के साथ इसकी शुरुआत की जाएगी।

बायो टेक्नालाजी विभाग में बनेगी वायरोलाजी लैब

यह लैब विश्वविद्यालय में स्थापित होने वाले सेंटर फॉर जेनोमिक्स एंड बयो-इंफारमेटिक्स के अंतर्गत स्थापित किया जाएगा। यह सेंटर विवि के बायो टेक्नालाजी विभाग को अपग्रेड करके स्थापित किया जाएगा।

बीते दिनों विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित वायरोलाजी सेल इस लैब के निर्माण और कार्यान्वयन की जिम्मेदारी संभालेगी।

70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस लैब को स्थापित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीएमबी (सेंटर फार सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बायोलाजी) हैदराबाद और आइसीएमआर (इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च) पुणे से संपर्क साधा जा रहा है।