बिहार सरकार का फैसला, 1 से 9 और 11 में पढ़ने वाले सभी बच्चे बिन परीक्षा के होंगे पास
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पूरे देश में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. अब परीक्षाओं का आयोजन कब किया जाएगा, इसके बारे में तो फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है. वहीं बिहार सरकार ने पहली से 9वीं और 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राहत भरा फैसला सुनाया है.
Advertisement
बिहार सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 के कक्षा पहली से 9वीं और 11वीं के सभी छात्रों को बिना वार्षिक परीक्षा के पास करने का निर्णय लिया है.
वहीं बिहार सरकार से पहले सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने 8वीं तक के छात्रों को अगली क्लास में पास करने का निर्णय किया था. वहीं सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को असाइनमेंट, इंटर्नल परीक्षा और प्रोजेक्ट्स के आधार पर पास करने को कहा है.