बड़ी खबर : डीडीयू में इस बार नहीं होगा संयुक्त प्रवेश, डिग्री कॉलेजों में अलग से एडमिशन

767

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रवेश समिति की बैठक आज दिनांक 26 मई 2020 को कुलपति प्रो. विजय कृष्ण की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रवेश परीक्षा समिति ने गहन विचार विमर्श किया और निर्णय लिया सत्र 2020-21 के लिए स्नातक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी।

Advertisement

केवल विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश लेने हेतु स्नातक एवं परास्नातक की प्रवेश परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए ऑफलाइन प्रणाली से ली जाएगी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह यह निर्णय लिया गया है क्योंकि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में होने वाली भीड़ के कारण सोशल डिस्सिंटेंग का पालन सुनिश्चित कराने में असुविधा होती।

पूर्व के वर्ष में पीजी की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन हुई थी और इस साल भी यू.जी. के कुछ विषयों के साथ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित होनी थी।

जून के पहले सप्ताह में शुरू होगा एडमिशन प्रोसेस

जून के प्रथम सप्ताह से प्रवेश हेतु आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। कोरोना के संकट को देखते हुए बैठक में प्रस्ताव पास हुआ कि विश्वविद्यालय कैंपस में तो प्रवेश प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा लेकिन संबद्ध महाविद्यालय अपने स्तर से नए सत्र में प्रवेश लेंगे।

कोविड-19 के दृष्टिगत यह भी निर्णय लिया गया, कि विश्वविद्यालय के अधिकांश छात्र ग्रामीण और कमजोर आर्थिक परिस्थिति से जुड़े होते हैं, अतः प्रवेश परीक्षा शुल्क कम कर दिया जाए। प्रवेश परीक्षा शुल्क कम करने हेतु प्रस्ताव वित्त समिति को भेज दिया गया।