कोरोना महामारी से पूरा देश जहाँ WHO की निगरानी में कोविड19 से लड़ रहा है वैसे समय में। US ने WHO को बड़ा झटका दिया है। US के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने WHO से बाहर निकलने का ऐलान कर दिया है।
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 29, 2020
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि WHO पूरी तरह से चीन के नियंत्रण में है। WHO बदलाव की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रहा और अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन से अपना रिश्ता खत्म करेगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन WHO को एक साल में 40 मिलियन डॉलर देने के बावजूद अपने नियंत्रण में रखता है। जबकि अमेरिका एक साल में WHO को करीब 450 मिलियन डॉलर का अनुदान देता है।
WHO से सुधार को लेकर जो सिफारिश की गई थी उसे लागू नहीं किया गया, इसलिए अमेरिका WHO से अपना रिश्ता तोड़ रहा है।
आपको बता दें कि US के इस तरह WHO से बाहर निकलने से WHO को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका WHO का सबसे बड़ा सहयोगी रहा है।