नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से बचाव के चलते लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई से कहा है कि वो पहली से लेकर आठवीं तक के सभी छात्रों को अगली कक्षा के लिए उत्तीर्ण करें।
आपको बता दें कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते पूरे देश में लॉक डाउन है और सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूल लंबे समय से बंद चल रहे हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। हाल फिलहाल में भी स्कूल ओपन होने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है ऐसे में सरकार का यह कदम लाखों छात्रों को राहत देने वाला है।