बिग ब्रेकिंग : आज गोरखपुर में मिले रिकॉर्ड 84 कोरोना पॉजिटिव मरीज़, दहशत में शहर

1469

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। अब आंकड़े डराने वाले और भयावह होते जा रहे हैं। 1 दिन में सबसे अधिक 84 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से जिले में हड़कंप मच गया है।

Advertisement

जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 11 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 84 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।इस तरह जिले में अब तक कुल 632 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 377 मरीज़ ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 17 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बाकी 238 पॉजिटिव मरीजों का BRD मेडिकल कॉलेज, रेलवे अस्पताल, एयरफोर्स हॉस्पिटल गोरखपुर और पीजीआई लखनऊ में इलाज चल है।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीजों की लिस्ट अपडेट की जा रही है। कृपया पेज को रिफ्रेश करते रहें।

गोरखपुर में आज पाए गए मरीजों की सूची

सदर तहसील के मरीज
  • 1 मरीज़ – तारामंडल गोरखपुर
  • 10 मरीज़ – पुलिस लाइन गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – हुमांयुपुर
  • 2 मरीज़ – रामजानकी नगर
  • 1 मरीज़- मझगांवा, जगतबेला
  • 6 मरीज़ – रहमत नगर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – हनुमान चौक राजघाट
  • 2 मरीज़ – बसंतपुर गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – हुसैनाबाद गोरखनाथ
  • 1 मरीज़ – जटेपुर उत्तरी, हनुमान मंदिर, गोरखनाथ
  • 1 मरीज़ – हुसैनगंज, मिर्जापुर
  • 2 मरीज़ – मिया बाजार, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – निजामपुर, गोरखपुर
  • 2 मरीज़ – मिर्ज़ापुर, गोरखपुर
  • 3 मरीज़ – हुमांयुपुर, गोरखपुर
  • 4 मरीज़ – कृष्णा हॉस्पिटल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – गोकुल लॉन, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – गीता प्रेस, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – रेलवे अस्पताल, गोरखपुर
  • 2 मरीज़ – RPF कॉलोनी, मोहद्दीपुर गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – राजगंज उत्तरी, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – डेयरी कॉलोनी, बिछिया
  • 1 मरीज़ – चिलुआताल, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – BRD मेडिकल कॉलेज कैम्पस
  • 1 मरीज़ – हाइडल गेट, BRD मेडिकल कॉलेज
  • 1 मरीज़ – माधोपुर, सुभाषचंद्रबोस नगर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – रसूलपुर, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – राजघाट, गोरखपुर

ग्रामीण क्षेत्र में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लिस्ट

  • 1 मरीज़ – पीएचसी पिपरौली
  • 1 मरीज़ – पिपराईच कस्बा, पिपराईच
  • 1 मरीज़ – मालूर, सहजनवा
  • 1 मरीज़ – धौरहरा, गोला
  • 1 मरीज़ – चक महेशपुर, गोला
  • 2 मरीज़ – राजहाटा, गोला
  • 1 मरीज़ – देवकली, गोला
  • 8 मरीज़ – बेलवाधारी, पिपरौली
  • 1 मरीज़ – पिपरौली
  • 1 मरीज़ – महावीर छपरा, गोरखपुर
  • 1 मरीज़ – भेड़ी खरिया, पिपरौली
  • 5 मरीज़ – वार्ड नं 3 सहजनवा
  • 1 मरीज़ – जंगल औराही, चारगांव

 

इनके अलावा 7 और मरीज पाए गए हैं जिनके पते की पुष्टि नहीं हो सकी है। जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी।