बिग ब्रेकिंग: गोरखपुर में मिला चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज़
गोरखपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गई है। 23 साल के युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक बेलीपार के भरवल गांव का रहने वाला है। वह 5 मई को मुंबई से आया था। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत तिवारी ने की है।
Advertisement
मुंबई से आने के बाद मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद उसे गीडा के एक कॉलेज में क्वारंटीन किया गया था। जहां से उसका सैंपल बीआरडी मेडिकल कॉलेज के आरएमआरसी में भेजा गया था। शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर गांव पहुंचकर पहले से क्वारंटीन उसके परिवार के पांच सदस्यों को 100 बेड के टीबी अस्पताल में 108 एम्बुलेंस की मदद क्वारंटीन कर दिया गया है।