बिग ब्रेकिंग : बस्ती में एक साथ मिले 50 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 104 के पार

1054

गोरखपुर। बस्ती जिले में मंगलवार को 50 प्रवासियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। इसकी पुष्टि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने की है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है।

Advertisement

बस्‍ती। जिले में एक बार फिर फूटा कोरोना बम एक साथ पचास लोगों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आईं जिसमें एक मासूम भी शामिल है
इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है
यह सभी प्रवासी है जो विभिन्न राज्यों से वापस अपने घर आए थे अब बस्ती सबसे ज्‍यादा संवेदनशील जिलों में से एक बन गया है

मंगलवार को दोपहर बाद आई जांच रिपोर्ट में यहां एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसमें एक छोटा बच्चा भी शामिल है। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच गया है। कुल मरीजों की संख्या अब बढ़ कर 104 हो गई है। एक साथ 50 नए मामले मिलने की पुष्टि एसीएमओ डॉ.फकरेयार हुसैन ने की है

प्रवासी मजदूरों का आना लगातार जारी है14 मई से 16 मई के बीच जिला अस्पताल बस्ती मेडिकल कॉलेज के क्वारंटीन सेंटर और स्क्रीनिंग प्वाइंट केडीसी परिसर में प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे मंगलवार दोपहर बाद जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो एक साथ 50 कोरोना पॉजिटिव मिले। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया उनके हाथ पांव फूल गए अब कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजोंं की ट्रैवेल हिस्ट्री और अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।

अब बस्ती में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 104 हो गई है। इसमें दो की मौत हो चुकी है। 28 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घरों भी जा चुके हैं नए मिले 50 मरीजों में सात साल की एक मासूम बच्ची भी शामिल हैं।

प्रदेश का पहला मृतक बस्ती जिले का हसनैन था दूसरा मृतक अजमत है खास बात तो यह है कि दोनों की कोरोना पाजिटिव होने का पता उनकी मृत्यु होने के बाद चला है। यह जिले के रूधौली क्षेत्र का रहने वाला है और ट्रक से बस्ती पहुंचने के बाद शुक्रवार पन्द्रह मई को घर चला गया था उसी रात उसकी मृत्यु भी हो गयी। इसके बाद कराई गई जांच में इसकी रिपोर्ट सोमवार अठारह मई को पाजिटिव आयी

रिपोर्ट दिलीप पांडेय बस्ती यूपी