तबलीगी जमात पर बड़ी कार्यवाही, 960 विदेशी ब्लैकलिस्टेड

390

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Central Home Ministry) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में किए गए तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) सख्त एक्शन लिया है. इस जमात में शामिल 960 विदेशियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. तब्लीगी जमात से संबंधित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर उनके पर्यटक वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं. केंद्रीय गृहमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी है. गृहमंत्री कार्यालय ने तब्लीगी जमात के बारे में दिल्ली पुलिस और अन्य संबंधित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों को निर्देश दिया है कि वे विदेशी अधिनियम, 1946 और आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005, के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए 960 विदेशियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें.

Advertisement

कोरोना वायरस से दिल्ली में 219 संक्रमित
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. यहां अब तक 219 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. इनमें से 108 मरीज मरकज निजामुद्दीन से संबंध रखते हैं. अब तक दिल्ली में 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. मृतकों में शामिल 2 लोग जमात से शामिल हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि निजामुद्दीन मरकज से 2046 लोगों को बाहर निकाला गया था. इनमें से 1810 लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है, जबकि 536 लोग दिल्ली के कई हॉस्पिटलों में भर्ती हैं. सीएम ने जानकारी दी कि इन सारे लोगों की कोरोना संंक्रमण की जांच जारी है. सीएम का मानना है कि जांच के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.