ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब माफियाओं में मचा हड़कंप

347

बस्ती। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने संभाली अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने की कमान भारी मात्रा में लहन कराया नष्ट। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी हरैया शिव प्रताप सिंह थानों की पुलिस और आबकारी विभाग ने कई गांवों में दी दबिश कल्याणपुर संदलपुर छतौना में भारी मात्रा में शराब और लहन किया बरामद।

Advertisement

आबकारी की टीम ने किया नष्ट। छावनी थाना क्षेत्र के इन गांवों में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने बेचने के कारोबार के लिए काफी चर्चित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा खुद कमान सभालने और छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप गहरे तक जड़ जमा चुके अवैध शराब के धंधे पर अब लग सकेगा अंकुश और बढ़ेगा आबकारी राजस्व।

आबकारी और पुलिस विभाग की मिलीभगत से अवैध शराब का धंधा बस्ती जिले में तेजी से पसारा पांव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने अवैध कारोबारियों को दी चेतावनी इस धंधे को छोड़ करे दूसरा काम नहीं होगी कड़ी कार्रवाई।

रिपोर्ट-दिलीप पांडेय