भारी विरोध के बीच बंद कराया गया भुवना रेलवे क्रासिंग

494

महराजगंज। घुघली क्षेत्र के ग्राम सभा भुवना पहुंचे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने शनिवार की सुबह ग्रामीणों के काफी विरोध के बाद भी भुवना का रेलवे ढाला बंद करा दिया। रेलवे से जुड़े लोगों ने पुलिस बल के साथ मिलकर ढाले की बैरीकेटिंग कर उसे बंद कर दिया। रेलवे द्वारा सुरक्षा के दृष्टि से भुवना स्थित ढाले को बंद करने का कई दिनों से प्रयास किया जा रहा था। अपनी सुविधा को देखते हुए ग्रामीण हमेशा इसका विरोध करते रहे। बातचीत से मामला हल न होता देख रेलवे के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बात की तथा सुरक्षा कारणों का हवाला देकर ढाले को बंद करने की बात कही।

Advertisement

वही शनिवार की सुबह आठ बजे पुलिस बल के साथ पहुंचे उप जिलाधिकारी आरबी सिंह, तहसीलदार मोहम्मद जसीम, थानाध्यक्ष धनवीर सिंह की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों ने ढाले को बंद कराने के लिए बैरीकेडिंग कराई। इस दौरान ग्रामीणों ने गांव के पश्चिम स्थित रेलवे ढाले पर पहुंचकर विरोध जताया मगर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के कारण विरोध विफल रहा।

एसडीएम आरबी सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत रेलवे ने ढाले को बंद करने की बात कही थी, जिसे बंद करा दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे ढाला बंद होने से कई गांवों से संपर्क टूट जाएगा, साथ ही कृषि कार्य पर भी प्रभाव पड़ेगा। धार्मिक भावना से जुड़े मंदिर व पोखरा गांव के पश्चिम ही स्थित है, ढाला बंद होने से ग्रामीण इन स्थानों तक सुविधाजनक तरीके से नहीं पहुंच पाएंगे।

मामले को लेकर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी बात की गई थी मगर कोई राहत नहीं मिली। कार्य निरीक्षक रेलवे मिथिलेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेलवे के अधिकारी व जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है। ढाले को हरहाल में बंद करना है। सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा।

इस दौरान उप निरीक्षक मोहम्मद सुफियान, अकित सिंह, राजस्व निरीक्षक शिव पूजन मिश्र, चौकी प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे।