मकर संक्रांति के अवसर पर शास्त्री चौक पर किया गया भंडारे का आयोजन

399

गोरखपुर।  मकर संक्रांति के अवसर पर व्यापारियों और सामाजिक कायकर्ताओं द्वारा गोरखपुर के शास्त्री चौक पर भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें तमाम श्रद्धालुओं ने भण्डारे में प्रसाद के रूप में खिचड़ी ग्रहण किया। भण्डारे में आये हज़ारों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी ग्रहण कर आयोजकों को आशिर्वाद दिया।

Advertisement

प्रसाद वितरण करने की शुरुवात गोरखपुर जॉर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि त्रिपाठी ने किया। वहीं इस अवसर पर वी.डी. मिश्रा (अभियोजन अधिकारी गोरखपुर), जगदम्बा त्रिपाठी,कोतवाली थाना अध्यक्ष जयदीप वर्मा,नगर निगम चौकी इंचार्ज अरविंद राय, रिंकू कश्यप ,राजा आदि लोग उपस्थित रहे।