कोरोना से सतर्क रहें, समारोहों की भूल न बन जाए जिंदगी का शूल

598

गोरखपुर। कोविड काल में आशा कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर कोरोना की रोकथाम में सक्रिय योगदान दे रहे जिले के ब्लॉक कम्युनिटी प्रासेस मैनेजर (बीसीपीएम) ने इस बीमारी के उन्मूलन में समुदाय से सक्रिय सहयोग की अपील की है।

Advertisement

उनका कहना है कि शादी-ब्याह जैसे समारोहों में लोग जिस प्रकार की उदासीनता का व्यवहार अपना रहे हैं, वह कोरोना को फिर से आमंत्रण दे सकता है।

उनका कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं के दिन-रात के अथक प्रयासों से हुई सैंपलिंग, कांन्टैक्ट ट्रेसिंग व लोगों के बीच चलाए गए जनजागरूकता कार्यक्रम का असर है कि जिले में कोविड अपेक्षाकृत नियंत्रित हुआ है।

लेकिन समुदाय की गलती सारी मेहनत पर पानी फेर सकती है। खासतौर से लोगों की मॉस्क न लगाने की प्रवृत्ति खतरे को फिर से आमंत्रण दे रही है।

गगहा ब्लॉक के बीसीपीएम अशोक पांडेय का कहना है कि समारोहों में प्रायः यह देखा जा रहा है कि भीड़भाड़ के बावजूद लोग मॉस्क नहीं लगा रहे हैं।

शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं हो रहा है। हाथों की सफाई पर भी पहले जैसा जोर नहीं रह गया है। लोगों को समझना होगा कि कोविड अभी गया नहीं है।