बस्ती पुलिस ने ग्राहकों के खाते से फ्रॉड तरीके से पैसे निकालने वाले गैंग का किया खुलासा

329

बस्ती। बैक खातों में मोबाइल नम्बर बदलकर ग्राहकों के खातों से धनराशि निकालने वाले गैंग का खुलासा करते हुये दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से नगदी, लैपटॉप, स्वैप मशीन, आधार कार्ड, डेविट कार्ड आदि बरामद हुआ है। पूछताछ में पता चला है कि ये यूपीआई के माध्यम से खाते से पैसा निकालते थे।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि टिनिच बाजार में एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाले शिवाकांत निवासी कुड़वा थाना नगर और इसी केन्द्र के सामने स्थित एसबीआई में अस्थाई तौर पर काम करने वाले विकास निषाद निवासी बनकटा थाना गौर की गिरफ्तारी हुई है।

शिवाकांत भोले-भाले खाताधारकों की गोपनीय जानकारी जुटाता था और विकास की मदद से बैंक में खाते में दर्ज मोबाइल नंबर को अपने मुताबिक बदलकर खाते से रकम ट्रांसफर कर लेता था।

उन्होंने बताया कि गौर थाने में हीरालाल निवासी अजगैवा जंगल ने उनके खाते से एक लाख पांच हजार रुपये फ्राड कर ट्रांसफर होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसी मुकदमे की जांच के दौरान इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में पुलिस को सफलता मिली।

आरोपी शिवाकान्त ने बताया कि वह एसबीआई की सीएचपी टिनिच बाजार में करीब तीन साल से चला रहा है। दुकान पर गांव देहात के तमाम लोग पैसा निकालने व जमा करने आते थे। मुझे पता था कि एक खाते से रुपयों का स्थानांतरण दूसरे खाते में कैसे किया जाता है। इसके लिए नेट से गूगल पे फोन पे एप के माध्यम से किसी खाता नम्बर में जो मोबाइल नम्बर जुड़ा होता है।

उसमें यूपीआई के माध्यम से उस खाते का पैसा किसी भी खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है। इस काम के लिए बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर होना जरूरी है। शिवाकांत की दुकान पर विकास निषाद का अक्सर आना-जाना था। सीएसपी के सामने स्थित एसबीआई बैंक में वह अस्थाई तौर पर काम करता था।