बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान को एक साल की कैद, जानिए क्या है मामला
गोरखपुर। बांसगांव से भाजपा सांसद कमलेश पासवान और नगर निगम गोरखपुर के पूर्व पार्षद राजेश कुमार को अपर सत्र न्यायाधीश नम्रता अग्रवाल ने एक साल कैद व दो-दो हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। दोनों अभियुक्तों ने 18 दिसंबर 2004 को नकहा जंगल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर चक्का जाम किया था।
अर्थदंड का भुगतान न करने पर उन्हें सात-सात दिन कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी। फैसले के विरुद्ध अपील दाखिल करने के लिए अदालत ने दोनों अभियुक्तों को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया है।
ट्रेन संख्या 222 डाउन के चालक और गार्ड ने 18 दिसंबर 2004 को गुलरिहा क्षेत्र के झुंगिया बाजार निवासी तत्कालीन सपा विधायक कमलेश पासवान और गोरखनाथ क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी सभासद राजेश कुमार व उनके 50-60 समर्थकों के विरुद्ध नकहा जंगल स्टेशन के पास रेल ट्रैक जाम कर ट्रेन रोकने के आरोप में रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।