परतावल। देश के सभी राज्यों में सरकार द्वारा वैश्विक कोरोना संक्रमण से लड़ाई के उद्देश्य सभी राज्यों में लॉकडाउन की व्यवस्था की गई। इस दौरान गरीब और मजदूर वर्ग के भरण पोषण के लिए मुफ्त राशन वितरण कराने का फैसला लिया गया है पर वहीं कुछ खाद्यान्न वितरकों द्वारा कालाबाज़ारी करते हुए सरकारी मंशा के विपरीत खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जा रहा है।
परतावल ब्लॉक के ग्रामसभा बैरियाँ के कोटेदार प्रकाश चंद जायसवाल द्वारा खाद्यान्न वितरण प्रणाली के विपरीत किये जा रहे खाद्यान्न वितरण को लेकर ग्रामीणों द्वारा रोष जताया। कार्डधारकों ने यूनिट के कम राशन देने एवं ग्रामीणों के प्रति अशोभनीय ब्यवहार का आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारी के कोटेदार की शिकायत की।
ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सरकारी गल्ले की दुकान में खाद्यान्न वितरण प्रणाली का निरीक्षण करने जिलापुर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला एवं सप्लाई इंस्पेक्टर प्रियंका त्रिपाठी ग्रामसभा बैरियाँ पहूँचे निरीक्षण के दौरान कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण में अनियमिता पायी गई जिसके बाद कोटेदार प्रकाश चन्द जायसवाल का कोटा निलंबित कर दिया गया।
इस दौरान कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने हेतु निलंबित दुकान को बगल के गांव से संबद्ध कर दिया गया।
जिलापुर्ति अधिकारी गौरीशंकर शुक्ला ने बताया कि संकट की इस घड़ी में खाद्यान्न वितरण में यदि कोई अनियमिता पाई जाती है तो उक्त कोटेदार पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी इस कार्यवाही से कोटेदार में हड़कंप मच गया।