बड़हलगंज ब्लॉक प्रमुख राम आशीष राय ने लिया शपथ, कहा क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता

763

गोरखपुर।आज सभी नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को ब्लॉक मुख्यालय पर शपथ ग्रहण कराया गया covid नियमो का पालन करते हुवे सभी ब्लाकों में शपथ का कार्यक्रम हुआ।

Advertisement

बड़हलगंज ब्लॉक पर प्रमुख राम आशीष राय ने शपथ के बाद अपने संबोधन में कहा की क्षेत्र की महान जनता के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा जो भरोसा यहां के क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मेरे ऊपर कायम किया है हमेशा उसे सार्थक करने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि आगे विकास कार्यों को आगे बढ़ाना मेरी प्राथमिकता होगी उन्होंने श्रीनाथ तिवारी सरीतेश मिश्र हरिकेश राय राजबहादुर तिवारी राजू बाबा आनंद प्रकाश तिवारी रिंकू राय मनीष राय जितेंद्र राय दिग्विजय राय के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।