गोरखपुर की चिड़ियाघर में पहुंचे बब्बर शेर पटौदी व मरियम, जल्द करेंगे आप भी दीदार

870

संदीप त्रिपाठी, गोरखपुर। शहिद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान को बहुत जल्द दर्शकों के दीदार के लिए खोल दिया जाएगा है।

Advertisement

इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में विभाग पूरी तरह से जुटा हुआ है। जानवरों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। आज गोरखपुर चिड़ियाघर में बब्बर शेर पटौदी वह मरियम पहुंच गए है।

पटौदी की उम्र 8 वर्ष है व मरियम की उम्र 14 वर्ष 2018 के सितंबर महीने में कानपुर चिड़ियाघर से इन्हे लायन सफारी सैफई में लाया गया था।

जिसके बाद आज उन्हें गोरखपुर के चिड़ियाघर में लाया गया है। कानपुर प्राणी उद्यान के डॉक्टर आर के सिंह निदेशक डा एच राजा मोहन गोरखपुर जू के निदेशक डा योगेश प्रताप सिंह की देख रेख में इनको सकुशल इनके बाड़े में ला दिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने बताया की यह पूरी तरह से स्वस्थ है।

प्रशासन की तैयारियों को देखकर इस बात की उम्मीद है कि मार्च के महीने में चिड़ियाघर का उद्घाटन कर दिया जाएगा उसके बाद आम दर्शक इस चिड़ियाघर का दीदार कर सकेंगे।