हाथ चूमकर इलाज करने वाले बाबा की कोरोना से मौत, 24 भक्त भी पॉजिटिव

847

भोपाल। झाड़फूंक, टोना-टोटका और अंधविश्वास के सहारे धर्म-कर्म से भोले-भाले लोगों की बीमारी और समस्याएं दूर करने वाले बाबा आपको बीमारी भी परोस सकते हैं।

Advertisement

एमपी के रतलाम में ऐसा हुआ भी है जब एक संक्रमित बाबा ने अपने भक्तों को भी कोरोना बांट दिया। ऐसे ही एक बाबा की 4 जून को कोरोना के कारण मौत हुई।

प्रशासन ने बाबा के कॉन्टेक्ट तलाश कर लोगों को क्वारनटीन किया। जब इन सबके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे तो शहर में कोरोना विस्फोट हो गया। इस बाबा ने अपने मरने से पहले 29 लोगों को कोरोना बीमारी बांट दिया।

दीरतलाम के नयापुरा का यह बाबा झाड़फूंक करता था और ताबीज देता था। लोग बड़ी संख्या में इसके पास जाते थे और यह कभी-कभी लोगों के हाथ भी चूमता था।

प्रशासन अभी और इस बाबा के संपर्क में आये लोगों को तलाश रहा है। इस बाबा के कारण जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वह शहर के बाबा के निवास स्थान नयापुरा क्षेत्र के ही है। नयापुरा शहर का कोरोना हॉटस्पॉट बन गया है।

रतलाम सीएमएचओ डॉक्टर प्रभकार ननावारे ने बताया कि नयापुरा के एक बाबा की कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। उस बाबा के संपर्क वाले लोगों का पता लगाकर क्वारनटीन किया गया है।