बड़हलगंज : स्थानीय कस्बे में बाबा गणिनाथ गोविंद की जयंती शनिवार को पूरी आस्था के साथ मनाई गई। लोगों ने हवन पूजन कर प्रसाद वितरण किया। उपनगर के पुरानी हनुमानगढ़ी स्थित शिव मंदिर परिसर में आचार्यों व मद्देशिया समाज के लोगों ने मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान से पूजन कर महाआरती की।
श्रद्धालुओं ने बाबा गणिनाथ का पूजन कर गेरुआ फूल अर्पण कर मन्नत मांगी। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन मद्देशिया महासंघ के अध्यक्ष पवन गुप्त के देखरेख में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के उपरांत भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। राधेश्याम, अभिषेक, मोहन, ओमप्रकाश, सत्यनारायण, रामरक्षा, भूपेंद्र, रामलखन, उमेश, राजेंद्र, महेश, रमेश, सुरेश, विवेक, प्रदीप, राजेश मौजूद रहे।