आजमगढ़ प्रशासन ने अखिलेश की रैली को किया रद्द, सपा ने कहा निरहुवा डर गए क्या?
लोकसभा चुनाव 2019 के छठवें चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है. आजमगढ़ लोकसभा सीट पर होने वालीं अखिलेश यादव की सभी जन सभाएं रद्द कर दी गई हैं. जिला प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली अखिलेश यादव की 4 जनसभाएं रद्द कर दी हैं. आजमगढ़ में 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिनमें अखिलेश यादव की जनसभाएं होनी थी.
सभाएं रद्द होने पर समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा का कहना है कि आजमगढ़ में जिला प्रशासन ‘निरहुआ’ की हार के डर से अखिलेश यादव की जनसभा रद्द करवा रहा है.
वहीं प्रशासन ने सभाएं रद्द करने का कारण चुनाव खर्चा बताया है. सपा ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा के वरिष्ठ नेता राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि चुनाव प्रचार के दो दिन पहले चुनाव खर्च की राशि संसोधित की है. सपा नेता ने कहा कि जिला प्रशासन, जान-बूझकर एक तरफा कार्रवाई कर रहा है.