Home उत्तर प्रदेश आजम खान की मुसीबत और बढ़ी अब लखनऊ-गाजियाबाद में हज हाउस के...

आजम खान की मुसीबत और बढ़ी अब लखनऊ-गाजियाबाद में हज हाउस के निर्माण की होगी जांच

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी एसपी विधायक तजीन फातिमा 26 फरवरी से जेल में बंद हैंं।

वहीं अब यूपी राज्य सरकार को पता चला है कि आज़म खान के विभाग में गड़बड़ियां हुई थीं। जिसके बाद अब आजम खान के द्वारा बनवाए गए गाजियाबाद और लखनऊ हज हाउस के निर्माण की जांच होगी।

आपको बता दें बता दें कि इसी साल फरवरी में प्रशासन ने गाजियाबाद में बने हज हाउस को एनजीटी के आदेश पर सील कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं था।

इस वजह से इससे निकलने वाला पानी हिंडन नदी के पानी को गंदा कर रहा था। इससे पहले रामपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अगस्त महीने के आखिरी दिनों में आजम खान के हमसफर रिजॉर्ट को तोड़ने के लिए नोटिस जारी किया था।

जिसमें कहा गया कि सपा सांसद 15 दिनों के अंदर स्वयं अवैध निर्माण को ध्वस्त करें। योगी सरकार के इस फैसले के बाद आजम खान को और बड़ा झटका लगेगा। एसआईटी जांच में आजम खां और उनके करीबियों पर और अधिक शिकंजा कसेगा।

वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीएम जन कल्याण योजना के तहत अल्पसंख्यक विभाग में कराए गए कार्यों की जांच एसआईटी से कराने के आदेश दे दिए हैं।

Exit mobile version