नौका विहार पर खुला पहला Asia किचन रेस्टोरेंट, नगर विधायक ने किया उद्घाटन..

665
Advertisement

गोरखपुर का जुहू बीच कहे जाने वाले नौका विहार की योगी सरकार ने दिशा और दशा ही बदल दी। जिसके बाद यहां हर दिन लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। ऐसा नहीं है कि नौका विहार पर मात्र गोरखपुर के लोग ही जाते है बल्कि दूर-दूर से लोग यहां अपनो के साथ मौज मस्ती करने आते हैं। यहां घूमने आए लोगों को खाने पीने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था पर अब लोग ठंड हवाओं और बेहतरीन नज़ारे के साथ फ़ास्ट फ़ूड का भी लुफ्त उठा सकेंगे और वो भी वाजिब रेट पर। जी हां, नौका विहार में पहला Mini Restorant #Asia_Kitchen खुल चुका है जिसका उद्घाटन नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने किया।

Advertisement

गोरखपुर लाइव से बातचीत में रेस्टोरेंट के मालिक यश श्रीवास्तव ने बताया कि आये दिन नौका विहार घूमने आए लोग अच्छे क्वालिटी की चीज खाने को लेकर काफी परेशान होते थे जिसको देखते हुए हमने इस रेस्टोरेंट को खोलने के बारे में सोचा।

Advertisement

यश ने बताया कि लोगों को हमारे यहां सुबह के नाश्ते से लेकर शाम के खाने तक की सब चीज मिलेगी। सबसे अच्छी चीज यह है कि ताल के किनारे बनें इस रेस्टोरेंट से लोगों को व्यू भी अच्छा मिलेगा जिसको लोग देखने के लिए दूर किसी और राज्य, शहर चले जाते हैं।

Advertisement

एशिया किचन में आपको सुबह के नाश्ते में ब्रेड बटर,चाय से लेकर मैगी और कुछ फ़ास्ट फ़ूड का भी लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं महिलाओं के लिए खासकर स्पेशल पानी बताशा का भी इंतजाम है। तो अगर आप भी नौका विहार जा रहे हैं घूमने तो एक बार जरूर इस रेस्टोरेंट पर जाएं और लजीज व्यंजनों का लुफ्त उठाये।

Advertisement